आर्यपुरी स्थित पंवार मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही के आदेश

 


मुजफ्फरनगर। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक अभिषेक सिंह ने शुक्रवार को ड्रग्स विभाग की टीम के साथ आर्य पुरी स्थित पवार मेडिकल स्टोर पर छापा मारा जांच पड़ताल में नियमों की अनदेखी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह को पवार मेडिकल स्टोर संचालक की अनियमितताओं को लेकर गोपनीय शिकायत कई बार मिली थी इसी आधार पर सिटी मजिस्ट्रेट शुक्रवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर लव कुश को लेकर आर्यपुरी स्थित पवार मेडिकल स्टोर पर पहुंच गए जांच पड़ताल के दौरान अनियमितता मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए लव कुश ने बताया कि पवार मेडिकल स्टोर के पास होलसेल बिक्री का लाइसेंस है लेकिन वह नियमों की अनदेखी कर रिटेल में माल बेच रहा था उन्होंने बताया कि नियमों की अनदेखी पर दवा कारोबार का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।